भामाशाह मनोज पाराशर द्वारा पांच विद्यार्थियों को पढ़ाने का संकल्प

Support us By Sharing

भामाशाह मनोज पाराशर द्वारा पांच विद्यार्थियों को पढ़ाने का संकल्प

डीग। यहां विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीग में माया इंटरनेशनल जयपुर के प्रोपराइटर मनोज पाराशर द्वारा पांच विद्यार्थियों जिनमें कक्षा पांच से ग्यारहवीं की चार छात्रा व एक छात्र को पढ़ाने का संकल्प लिया । इन सभी का एक वर्ष का विद्यालय का शुल्क, दो दो पोशाकें, बस्ता आदि दिया गया। मनोज पाराशर पहले भी कई संस्थाओं को जिनमें किशन लाल जोशी सीनियर सेकंडरी विद्यालय जिसको दोसौ तेरह छात्राओं को करीब ढाई लाख की ड्रेस एवं इक्यावन हजार रुपए वृक्षारोपण हेतु दान किए गए थे। अपना घर संस्था के लिए सवा लाख रूपए नकद, इक्यावन हजार रूपए संतोषी माता मंदिर को, सीनियर सेकंडरी विद्यालय दिदावली में पेंतालीस छात्राओं को करीब अस्सी हजार की पोशाकें वितरित की। कोविड केयर सेंटर डीग में छः कूलर तथा इक्यावन हजार रूपए नगद दिए, एवं समय-समय पर गरीबों की सहायता करते रहते हैं।
इस अवसर पर उनके पिता मोहनस्वरूप पाराशर ने कहा – गरीबों की सेवा ही मानव धर्म है। ईश्वर ने जो कुछ दिया है उसमें से दान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष राकेश व्यास, कवि चंद्रभान वर्मा चंद्र, उमेश पाराशर, मुकेश शर्मा अजयवीर सिंह, कीर्ति गुप्ता, नम्रता शर्मा , हर्षा जग्गी एवं विद्यालय के छात्र छात्राएंआदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि चंद्रभान चंद्र ने किया।रिपोर्टर अमरदीप सेन डीग भरतपुर


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *