हरिशेवा उदासीन आश्रम में पुरुषोत्तम मास कथा एवं भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव हुआ प्रारंभ

Support us By Sharing

हरिशेवा उदासीन आश्रम में पुरुषोत्तम मास कथा एवं भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव हुआ प्रारंभ

श्री हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा राजस्थान एवं सनातन सेवा समिति के तत्वावधान में आज मंगलवार से पुरुषोत्तम मास (अधिक मास, मल मास) में श्रीमद् भागवत का संगीतमय ज्ञान यज्ञ एवं श्री पुरुषोत्तम मास कथा महोत्सव का प्रारंभ हुआ। 16 अगस्त तक चलने वाले इस कथा महोत्सव में दूधाधारी गोपाल मंदिर भीलवाड़ा के पंडित गौरी शंकर शास्त्री व्यासपीठ को सुशोभित करेंगे।
पुरुषोत्तम मास की धार्मिक शास्त्रों में बड़ी मान्यता बताई गई है। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि पुरुषोत्तम मास यानि अधिक मास में भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष महत्व है और इस मास में व्रत उपवास, दान पुण्य, यज्ञ हवन और ध्यान करने से मनुष्य के सभी पाप क्षय होकर कई गुना पुण्य फल प्राप्त होता है।
कथा प्रारंभ होने से पूर्व दोपहर 2 बजे से पेच एरिया स्थित बालाजी मंदिर में आचार्य पं सत्यनारायण शर्मा, पं मनमोहन शर्मा, पं शिवनारायण शर्मा, पं, सचिन शर्मा, पं धनराज शर्मा पांच वैदिक ब्राह्मणो के द्वारा नव कलश पूजन एवं श्रीमद् भागवत की पूजा कर कलश यात्रा प्रारंभ होकर कथा स्थल हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर तक पहुँची, जिसमें महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, पुष्करराज से श्री शांतानंद उदासीन आश्रम के श्रीमहंत हनुमानराम उदासीन, हरीशेवा आश्रम के संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी बालक इंद्रदेव, मिहिर, सिद्धार्थ एवं कुणाल, सचिव हेमंत वच्छानी, ट्रस्टी अंबालाल नानकानी, ईश्वरआसनानी, कोटा से आये राजू चावरानी, मुंबई से सुजल आडवाणी, रजनी आडवाणी, विश्व हिंदू परिषद भीलवाड़ा विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रवींद्र जाजू, राष्ट्र सेविका समिति से रेखा सोनी, सुशीला पारीक, चित्रा लोहानी, विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति से गायत्री सोनी, लक्ष्मी सोलंकी, कृष्णा जी, राजनीतिक महिला मोर्चा संगठन से पूर्व पार्षद ख़ुशबू शुक्ला एवं पार्षद मधु शर्मा एवं हरीशेवा शिक्षण प्रक्षिषण विद्यालय के छात्र छात्राएं, सहित समस्त सनातन धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। विशेष धार्मिक महत्व रखने वाले अधिक मास में कथा के अतिरिक्त प्रतिदिन अभिषेक, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, तुलसी अर्चन, भागवत मूल पाठ पारायण, राम – नाम का महामंत्र संकीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में श्रावण मास के उपलक्ष में नित्य प्रातः काल 4 बजे से हर सिध्देश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व नित्य हवन संपादित हो रहे हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *