निर्वाचन विभाग का स्वीप कार्यक्रम: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाला कैंडल मार्च, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कवायद

Support us By Sharing

निर्वाचन विभाग का स्वीप कार्यक्रम: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाला कैंडल मार्च, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कवायद

बयाना, 19 जुलाई। विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आने के साथ ही निर्वाचन विभाग भी मतदान प्रक्रिया की तैयारियों और मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयासों में जुट गया है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम निर्वाचन विभाग की ओर से बयाना कस्बे में मतदाता जागरूकता के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। शहर के मुख्य बाजारों से होकर निकले इस कैंडल मार्च में प्रशासनिक अधिकारी, बीएलओ, विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। इस बार प्रशासन का भी पूरा फोकस नव मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने का है। उपखंड कार्यालय पर सहायक निर्वाचन अधिकारी (तहसीलदार) अमित कुमार शर्मा ने कैंडल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर तहसीलदार शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने, 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नव मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड बनवाने के साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्भीक और पारदर्शी बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। क्योंकि मतदान के जरिए हम अपने क्षेत्र का विकास कराने वाला जनप्रतिनिधि चुनते हैं। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। ताकि योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव हो सके। निर्वाचन शाखा प्रभारी भरत खटाना ने बताया कि कैंडल मार्च शहर के गांधी चौक, छोटा बाजार, जवाहर चौक, महादेव गली, पुरानी सब्जी मंडी चौराहा, गुरुद्वारा रोड, शिवगंज मंडी, सुभाष चौक, बजरिया, बस स्टैंड होते हुए निकला। रैली में शामिल कर्मचारी मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान नायब तहसीलदार ममता चौधरी,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जितेंद्र गर्ग, सीबीईओ रामलखन खटाना, चौथमल मीणा, नाहर सिंह, लवेश अग्रवाल, पटवारी देवीसिंह, जगमोहन रावत, अमित शर्मा, छैल बिहारी शर्मा आदि कई बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *