भगवान परशुराम जी कि प्रतिमा पर किया दुग्धाभिषेक व शस्त्र पूजन साथ हि वृक्षारोपण कर दिया दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

Support us By Sharing

विप्र सेना द्वारा तृतीय स्थापना दिवस पर विप्र सैनिको द्वारा भगवान परशुराम जी कि प्रतिमा पर किया दुग्धाभिषेक व शस्त्र पूजन साथ हि वृक्षारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

आज विप्र सेना इकाई गंगापुर सिटी द्वारा भगवान परशुराम जी के कटले पर विप्र सैनिको द्वारा भगवान परशुराम जी कि प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक एवं शस्त्र पूजन किया इसी के साथ रचनात्मक संदेश को समस्त शहरवासियों के मध्य रखने हेतु वृक्षारोपण भी किया।इस दौरान विप्र सेना के नगर अध्यक्ष रवि कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विप्र सेना द्वारा आज गंगापुर सिटी में किये कार्यक्रम में विशेष प्रवासी कार्यकर्ता के नाते विप्र सेना के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा एवं जिला महामंत्री वि. के पण्डित उपस्थित रहे।इस दौरान जिला महामंत्री आचार्य वि. के पण्डित द्वारा हि दुग्धाभिषेक कि क्रिया करवाई इस दौरान भगवान परशुराम जी कि आरती एवं धार्मिक श्लोकों के साथ अभिषेक कि प्रक्रिया सम्पन्न हुई।इसी क्रम में सभी को उद्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि ‘विप्र सेना द्वारा आज समूचे भारतवर्ष में विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवाड़ी जी के शुभ मार्गदर्शन में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम हो रहे है।विप्र सेना द्वारा तीन साल में सात राज्यो के 176 जिलों में कार्य का विस्तार किया गया है।इस दौरान लगभग 20 लाख से भी अधिक कार्यकर्ताओ को विप्र सेना का सदस्य बनाया गया है।साथ हि विगत 19 मार्च 2023 को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में एक विशाल ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 8 लाख से अधिक ब्राह्मण इस स्वर्णिम क्षण के साक्षी बने।आगे भी विप्र सेना द्वारा इसी प्रकार ब्राह्मण हित मे कार्य किया जाएगा।इस दौरान कार्यक्रम में भगवान परशुराम एवं विप्र सेना जिंदाबाद के उद्घोष भी लगाए गए।इस दौरान विप्र सेना के संरक्षक निर्मल अमरगढिया , जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नागेश कुमार शर्मा , नगर अध्यक्ष रवि कुमार शर्मा , बद्रीनाथ मंदिर के महंत नीतू पुजारी , जिला महा मंत्री वि. के पण्डित ,डॉ. गौरव पण्डित , देव अमरगढिया , सत्या पण्डित , अभिषेक शर्मा ,राजेन्द्र शर्मा , डॉ. मनोज शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!