राष्ट्रीय लोक अदालत में 209 प्रकरणों का निस्तारण
बौंली| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को बौंली न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक अदालत में आपसी सहमति से करीब 209 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नगेंद्र मीणा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली के 115 मामले बिजली सेवाओं के 22 कुल 137 प्रकरणों का निस्तारण कर 86लाख54हजार665 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। एवं फौजदारी के 50, भरण पोषण के 14, एनआईए के 4 के एवं दीवानी मुकदमों के चार प्रकरणों का निस्तारण राजीनामे के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति के सदस्य एवं उप जिला कलेक्टर बद्रीनारायण मीणा व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा सहित अनेकों आमजन भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए बौंली तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष नगेंद्र मीणा ने बताया कि लोक अदालत विवादों को निपटाने का वैकल्पिक साधन है इसमें दीवानी, वैवाहिक, भूमि विवाद, श्रम विभाग एवं अन्य गैर अपराधिक मामलों का निस्तारण किया जाता है लोक अदालत का आयोजन सभी को सस्ता व शीघ्र न्याय देता है।
श्रद्धा ओम त्रिवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.