जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मन्दरी एवं किसान सेवा केन्द्र का किया निरीक्षण
गोवंश आश्रय स्थल में भूसा, चोकर, पीने के पानी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को विकास खण्ड-भगवतपुर के अन्तर्गत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मन्दरी ग्रामपंचायत-मंदर देह माफी का स्थलीय निरीक्षण किया। गोवंश आश्रय स्थल में भूसा-चारे की पर्याप्त व्यवस्था होने के बावजूद कुछ गोवंशों की स्थिति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं उन गोवंशों को चिन्हित कर अलग-अलग रखते हुए उनके विशेष देखभाल के लिए कहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान को गो-आश्रय स्थल में बची हुई फेंसिंग को जल्द से जल्द पूरा कराने एवं उगी हुई गाजर घास की कटाई कराने का निर्देश दिया एवं गोवंशों को कुछ समय के लिए खुले में छोड़ने के लिए कहा है, जिससे कि गोवंश वहां की घास चर सके एवं खुले वातावरण में भी रह सके। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं सचिव से गो-आश्रय स्थल पर उपलब्ध भूसा, चोकर आदि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया है कि भूसा, चोकर, पीने का पानी, प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाये रखी जाये। उन्होंने वहां पर गोवंशों की संख्या के अनुसार कम मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने पर वर्मी कम्पोस्ट को और अच्छी तरह से अधिक मात्रा में बनाये जाने का निर्देश दिया हैं।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी भगवतपुर को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल मन्दर देह माफी को आदर्श गोवंश आश्रय स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने गौशाला में लगभग 500 कुंतल भूसा भण्डारण क्षमता के नवनिर्मित भूसा भण्डार का निरीक्षण किया तथा वहां पर लगभग 150 कुंटल भूसा भण्डारित पाया गया। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी से ग्राम सभाओं में खराब हुए नलकूपों की निष्प्रयोज्य लोहे की पाईपों को ब्लाक वाइज एकत्र कराकर उनसे गौशालाओं की फेंसिंग कराने एवं टीन शेड बनाने में प्रयोग करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने वहां पर गोवंशों को गुड़ भी खिलाया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल के समीप ही नवनिर्मित किसान सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने किसान सेवा केन्द्र के कार्यालय, स्टोर, ट्रेनिंग हाल, बाथरूम व अन्य रूमों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्टीमेट के अनुरूप ब्रांडेड सैनेटरी फिटिंग, लाईट स्विच, दरवाजों की गुणवत्ता व फिनिशिंग अच्छी न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने किसान सेवा केन्द्र को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अनिल गहलोत, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।