शाहपुरा में स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार शिविर, सीबीईओ ने किया निरीक्षण
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा के तत्वावधान में प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरा में राष्ट्रपति अवार्ड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज शिविर का शाहपुरा के सीबीईओ द्वारका प्रसाद जोशी ने निरीक्षण कर संभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शाहपुरा के संघ के स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर अवार्ड के लिए शामिल होगें यह बड़ी उपलब्धि होगी।
स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर बताया कि इस मौके पर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़, चेयरमैन भंवरलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष जयशंकर पाराशर भी मौजूद रहे। शिविर प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 55 स्काउट गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें कंपास, पायनियरिंग, स्काउट गाइड का इतिहास, बीपी के 6 व्यायाम, विभिन्न गाठो, का प्रशिक्षण दिया जा चुका है, साथ ही युवा महोत्सव की तैयारी की प्रशिक्षण शिविर में कराई जा रही है। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में चंद्रशेखर जोशी, रश्मि व्यास, ओम प्रकाश चैधरी, अंकित कुमार भट्ट, सिद्धार्थ नारंग प्रशिक्षण दे रहे हैं।
पाराशर ने बताया कि जिला मुख्यालय के आदेश अनुसार स्थानीय संघ शाहपुरा व कोटडी का राज्य पुरस्कार एवं स्थानीय संघ शाहपुरा का राष्ट्रपति अवार्ड प्रशिक्षण शिविर शिवपुरा में चल रहा है। शिविर के प्रारंभ होने से पहले केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउटस द्वारा शिविर केंद्र पर स्काउटर नवनीत सिंह राणावत, सचिव उर्मिला पाराशर के नेतृत्व में रंग रोशन व अन्य सेवा कार्य किया गया।