भरतपुर शहर की जीवन दायिनी सुजान गंगा नहर में एक 92 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने कूदकर की आत्महत्या
भरतपुर-के मथुरा गेट थाना इलाके में एक 92 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने सुजान गंगा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना जैसे ही चौबुर्जा चौकी पुलिस को लगी तो, पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब 20 मिनट बाद बुजुर्ग का शव सुजान गंगा नहर से निकाल लिया गया।
चौबुर्जा चौकी इंचार्ज मुकेश मीणा ने बताया मृतक बलवीर मोरी चारबाग का रहने वाला था।और वह एक रिटायर्ड टीचर था।जिसकी उम्र 92 साल थी। आज वह घर से 5 बजे करीब घर से निकल आया, और घोड़ा घाट के पास सुजान गंगा नहर में कुद गया। लोगों ने बुजुर्ग को नहर में कूदते हुए देख लिया। जिसके बाद लोगों ने चौबुर्जा चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज मुकेश मीणा मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया। सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 20 मिनट बाद बुजुर्ग का शव सुजान गंगा नहर से निकाला। कुछ देर बाद बलवीर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद बलवीर के शव की शिनाख्त हो गई। फिलहाल पुलिस ने बलवीर के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।