कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 50 व्यक्तियों का जत्था प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना


महाकुंभ में वनवासी कल्याण परिषद आश्रम द्वारा 6 से 10 फरवरी तक भव्य जनजाति समागम

कुशलगढ़| विधानसभा क्षेत्र से 50 व्यक्तियों का जत्था प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना। प्रसिद्ध काला गोरा भैरव मंदिर कुशलगढ़ से भगवान का आशीर्वाद लेकर और आरती का लाभ लेकर महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना हुए। जिसको लेकर राजस्थान के पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर कुशलगढ़ प्रधान कानहिंग रावत नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी वनवासी कल्याण परिषद के भरत कुमावत विश्व हिंदू परिषद के कैलाश राव आर्य समाज के व्यवस्थापक दिलीप शास्त्री भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया काला गौरव भैरव मंदिर के सेवक कमलेश राठौड़ मनसुख गादिया पंकज दोषी पार्षद राहुल सोनी मनीष निमा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हरी झंडी दिखाकर 50 व्यक्तियों के दल को रवाना किया। कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में वनवासी कल्याण परिषद आश्रम द्वारा 6 से 10 फरवरी तक भव्य जनजाति समागम का आयोजन हो रहा है जिसमें भाग लेंगे प्रयागराज में देश भर से 25 हजार जनजाति श्रद्धालु उपस्थित होंगे जहां पर धर्म संस्कृति परंपरा की रक्षा का संकल्प करेंगे।


यह भी पढ़ें :  विकसित भारत संकल्प यात्रा की कार्यशाला आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now