भीलवाड़ा शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव को कम करने तथा आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत 14 मई 2025 से तीन प्रमुख मार्गों पर तिपहिया एवं चैपहिया वाहनों के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जा रही है।
यह निर्णय विधायक अशोक कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित यातायात समीक्षा बैठक में लिया गया, जिसमें जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे। बैठक में यातायात व्यवस्था को लेकर प्राप्त सुझावों पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया कि आगामी सात दिनों तक यह वन-वे व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर लागू की जाएगी। यदि इसके परिणाम सकारात्मक रहे तो इसे स्थायी रूप से कानूनी रूप से लागू कर दिया जाएगा।
इससे पूर्व 03 मार्च 2025 से साबुन मार्ग-दाल मिल, मुरली विलास धर्मशाला एवं ऑवर ब्रिज पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई थी, जिसका परिणाम उत्साहजनक रहा। इस सफलता को देखते हुए अब निम्न तीन मार्गों पर भी वन-वे यातायात व्यवस्था की जा रही है।
सीताराम बावड़ी से छीपा बिल्डिंग की तरफ जाने वाली सड़क,
फ्रेंड्स मेडिकल के पास से सेवा सदन रोड की तरफ जाने वाली सड़क,
मिश्रा हॉस्पिटल से रोडवेज बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़क।
यह वन-वे व्यवस्था तिपहिया व चैपहिया वाहनों के लिए प्रभावी रहेगी और इसका उद्देश्य ट्रैफिक की गति को नियंत्रित करना, जाम की समस्या से निजात दिलाना एवं दुर्घटनाओं को रोकना है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार भीलवाड़ा यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह इन मार्गों पर प्रभावी नियंत्रण रखें और आमजन को जागरूक करें। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस नई व्यवस्था में सहयोग करें, जिससे शहर में ट्रैफिक का संचालन सुचारु ढंग से किया जा सके। यातायात पुलिस द्वारा इस अवधि में विशेष निगरानी रखी जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार दिशा-निर्देशों में परिवर्तन भी किया जा सकता है। यदि प्रयोग सफल रहा तो इस पहल को भीलवाड़ा शहर के अन्य मार्गों पर भी विस्तारित किया जा सकता है। यह पहल न केवल ट्रैफिक प्रबंधन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह शहरवासियों के सहयोग से भीलवाड़ा को एक स्मार्ट और सुरक्षित ट्रैफिक सिस्टम की दिशा में अग्रसर करेगी।