दो बाईकों में हुई भिडंत एक बाइक सवार घायल


घायल की गंभीर स्थिति होने के चलते किया भरतपुर रेफर

नदबई| नदबई के कृषि उपज मंडी के सामने दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर किया गया।जानकारी के अनुसार, नदबई के गांव नाम निवासी बन्नो सिंह (45) पुत्र परसादीलाल शुक्रवार रात अपनी बाइक से नदबई से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह नदबई-डहरा सड़क मार्ग पर कृषि उपज मंडी के सामने पहुंचा, तभी उसकी बाइक दूसरी बाइक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बन्नो सिंह बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।हादसे के बाद राहगीरों और मौके से गुजर रहे लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट महेंद्र मीणा और ईएमटी भगतराम मीणा मौके पर पहुंचे और घायल बन्नो सिंह को इलाज के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया।चिकित्सक के अनुसार घायल के पैर में गंभीर चोट के चलते, घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल को भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


यह भी पढ़ें :  समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर जागरूकता शिविर का किया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now