एसीबी टीम ने दलाल से की रिश्वत राशी बरामद, रीडऱ से मोबाइल पर बात कर दलाल ने नदबई में ली रिश्वत
करीब ढेड़ माह पहले दर्ज एससी-एसटी व धोखाधडी के मामलें में एफआर लगाने के एवज में रीडऱ ने मांगी रिश्वत
नदबई।एसीबी टीम ने भुसावर पुलिस थाने में करीब ढेड़ माह पहले दर्ज हुए एससी-एसटी व धोखाधडी के मामलें में एफआर लगाने की एवज में एक लाख बीस हजार की रिश्वत लेते हुए नदबई कस्बे में हलैना रोड स्थित एक दुकान से दलाल राकेश कुमार गर्ग को गिरफ्तार किया। कार्रवाई दौरान दलाल से रिश्वत में लिए एक लाख बीस हजार रुपए बरामद कर जांच पडताल की। बाद में रीडऱ हरीराम मीणा से बातचीत के बाद रिश्वत लेना साबित होने पर एसीबी टीम ने सीओ कार्यालय से रीडऱ को भी गिरफ्तार किया।
सूत्रों की मानें तो भुसावर थाना क्षेत्र के गांव सैंधली निवासी पुष्पेन्द्र बेनीवाल पुत्र भगवान सिंह ने अपने खिलाफ दर्ज एससी-एसटी व धोखाधडी के मामलें में एफआर लगाने के एवज में ढेड़ लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए एसीबी में शिकायत की। सत्यापन दौरान एक लाख बीस हजार रुपए में मामला तय होने पर परिवादी पुष्पेन्द्र बेनीवाल ने नदबई हलैना रोड स्थित दुकान पर बरौलीरान निवासी दलाल राकेश कुमार गर्ग पुत्र पूरणमल गर्ग को एक लाख बीस हजार की राशी दी। इसी दौरान एडीशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए दलाल को दबोच लिया। वही, रिश्वत राशी बरामद करते हुए जांच पडताल की। जांच पडताल दौरान पुलिस सीओ से बातचीत करने के बाद रिश्वत लेने का मामला सामने आने पर एसीबी टीम ने पुलिस सीओ रीडऱ हरिराम मीणा को भुसावर सीओ कार्यालय से गिरफ्तार किया।
ढेड़ माह पहले दर्ज हुआ परिवादी के खिलाफ मामला:-
गौरतलब है कि, 29 जुलाई को लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव गगवाना निवासी राजरानी पत्नी हुकम सिंह जाटव ने सेंधली निवासी पुष्पेन्द्र बेनीवाल, महुआ निवासी हेतराम गुर्जर सहित गजेन्द्र सिंह जाटव के खिलाफ फर्जी एनजीओ खोलने व महिलाओं की सहायता करने का झांसा देते हुए करीब ढेड़ लाख रुपए जमा कराने का आरोप लगाया। पीडित महिला ने धोखाधडी कर राशी हडपने व बाद में राशी मांगने पर जातिसूचक से अपमानित कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए परिवादी पुष्पेन्द्र बेनीवाल सहित तीन जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।