“एक पेड़ मां के नाम अभियान का हुआ आयोजन” गाँव बहज मे

Support us By Sharing

डीग ब्लॉक के पीएम श्री विद्यालय श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बहज ,डीग में आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि देशव्यापी सघन वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम”के तहत विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को पांच-पांच पेड़ो सहित एक हजार पेड़ो का वितरण किया गया और उन पेड़ों को घर, खेत, सड़क किनारे ,विद्यालय, मंदिर, देवालय में लगाने के लिए अपील की गई ताकि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते हुए दुष्प्रभाव को कम किया जा सके और पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य शर्मा के अलावा रौदान सिंह जी गिरदावर साहब, विष्णु कुमार शर्मा उप प्राचार्य , प्रहलाद सिंह जी ,मेघश्याम जी, चंद्रप्रकाश सैनी भवानी शंकर शर्मा, गजेंद्र सिंह, राजू भारद्वाज, उमा देवी, पूनम शर्मा, सुषमा रानी, कीर्ति पालीवाल, अर्चना शर्मा, आशा देवी हेमंत कौर सहित के ग्राम पंचायत बहज के सरपंच सुभाष बाबू मौजूद रहे। विद्यालय के समस्त कार्मिकों ने सात सात पेड़ों का वृक्षारोपण किया


Support us By Sharing
error: Content is protected !!