अपना घर सेवा इकाई ने भेजी एक गाड़ी सब्जी


कामां 7 अप्रैल। मर्यादा के प्रतीक भगवान राम जन्मोत्सव रामनवमी के पावन अवसर पर अपना घर सेवा समिति इकाई कामवन ने सामाजिक सरोकारों में एक कदम और आगे वृद्धि करते हुए अपना घर आश्रम कोकिलावन में आवास रत प्रभुजीओं हेतु सब्जी से भरी एक गाड़ी कोट ऊपर कामां स्थित सब्जी मंडी विक्रेताओं एवं भामाशाहों के सहयोग से रवाना की गई।
अपना घर कामवन के अध्यक्ष प्रमोद पुजारी ने बताया कि विगत कई दिनों से योजना बन रही थी और शुभ दिन की तलाश की जा रही थी। भगवान राम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सब्जी से लदी एक पिकअप गाड़ी कोकिलावन आश्रम रवाना की गई तो निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक पखवाड़े में एक सब्जी की गाड़ी आश्रम हेतु भेजी जाएगी। इस महत्वपूर्ण कार्य में सब्जी मंडी विक्रेताओं एवं भामाशाहों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि इस अवसर पर सब्जी मंडी के अध्यक्ष महेशचंद सैनी, निरोती लाल सैनी, पप्पू, मोनी, हरिओम खंडेलवाल, खेमराज मातुकी वाले, हरि कुम्हेरिया, हरप्रसाद नाटाणी सहित अन्य सब्जी मंडी व्यापारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now