कुशलगढ़ पुलिस थाने में बकरे बकरियां चोरी होने का मामला दर्ज कराया


कुशलगढ़| नगर के वार्ड नंबर 5 और 6 के मुकेश कलावा आमीन और वैभव ने कुशलगढ़ पुलिस थाने में बकरे बकरियां चोरी होने का मामला दर्ज कराया है रिपोर्ट में बताया कि कल शाम को अज्ञात लोगों ने घर के बाहर घूम रही तीनों घरों की बकरी बकरियां को चुरा लिया गया हैवापस घर नहीं लौटने पर हम लोगों ने सब जगह तलाश की गई मगर बकरे बकरियों नहीं मिलने कुशलगढ़ थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया है उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार बकरियां चोरी हो रही है मोहल्ले वासियों की मांग है कि आरोपियों को जल्दी से जल्दी पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जावे रिपोर्ट देने वाले वैभव पुत्र महेश आमीन पुत्र अंसार भाई मकरानी आदिल पुत्र अंसार भाई शिवलाल पुत्र लूना डामोर मुकेश पुत्र भोदर भाई आदि ने मामला दर्ज कराया है।


यह भी पढ़ें :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में पोश एक्ट के तहत किया गया जागरूकता शिविरों का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now