बाइक के आगे कार लगाकर कट्टे की नोक पर लूटपाट एवं मारपीट करने का मामला दर्ज


भुसावर|थाना भुसावर के गॉव दीवली निवासी एक जने ने दो जनों को नामजद करते हुए रास्ते में बाइक रोककर कट्टे की नोक पर राशि लूटने सहित जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना भुसावर के गॉव दीवली निवासी लोकेश पुत्र बच्चू सिंह जाति जाटव ने दर्ज करवायी रिपोर्ट में बताया है कि वह दिनांक 23 अप्रेल को अपने गॉव दीवली से बाइक पर सवार होकर भुसावर आ रहा था तभी भगवानपुर और भुसावर के मध्य एक ब्रेजा कार बाइक के आगे लगा दी। जिसमें से दीवली निवासी मोहित पुत्र हुकमसिंह एवं पुष्पेन्द्र पुत्र बच्चू जाति जाट और अन्य दो व्यक्ति जो निठार के थे कार से निकले और बाइक की चाबी निकालकर मेरे गर्दन पर कट्टा रख दिया। वहीं पुष्पेन्द्र ने चोरी की नीयत से झीना झपटी करते हुए 7 हजार रूपये और हाथ की चांदी की चेन को निकाल लिया। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए घसीटते हुए बगीची में ले जाकर मारपीट की। जहां जान से मारने की नीयत से हॉकी से आंख पर और गला दबाने का भी कार्य किया। वहीं जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now