विद्यालय विकास के लिए मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना में सौंपा 25 लाख का चैक


सवाई माधोपुर 12 मई। जिले के राजकीय विद्यालयों की आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास रंग ला रहे हैं। जिले में चलाये जा रहे भविष्य की उड़ान से प्रेरणा लेते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी कला बामनवास में जनसहयोग से ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की गई राशि का चैक मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजनान्तर्गत अंशदान जमा करवाने हेतु प्रधानाचार्य कालूराम मीणा द्वारा जिला कलक्टर शुभम चौधरी को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सौंपा गया।
एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने और विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा भविष्य की उड़ान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में जनसहयोग एवं राज्य सरकार के माध्यम से परिवर्तनकारी कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम जिला सह प्रभारी हेमराज मीणा ने जानकारी दी कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी कला बामनवास को भामाशाह द्वारा प्रदान 10 लाख रुपए की राशि एवं मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना अंतर्गत राज्य सरकार से प्राप्त 60 प्रतिशत अंशदान राशि 15 लाख रुपये सहित कुल 25 लाख रुपए की राशि विद्यालय को प्राप्त होगी। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा 25 लाख रुपये की इस राशि से विद्यालय में दो आधुनिक हॉल कक्षा कक्ष, बरामदा, नवीन शौचालय निर्माण सहित अन्य आधारभूत भौतिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
इस दौरान सहायक निदेशक कालूराम बैरवा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय के लिए प्राप्त इस विकास अनुदान का स्वागत किया और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now