मृत्यु भोज को त्यागकर विद्यालय के विकास हेतु मुख्य सचिव को सौंपा 5 लाख का चैक


सवाई माधोपुर 13 अप्रैल। एक अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुऐ ग्राम चांदनहोली, तहसील बामनवास में स्वर्गीय बाबूलाल मीना की पुण्य स्मृति में उनके परिजनों ने सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए मृत्यु भोज का आयोजन नहीं करने तथा समाज को नई दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के विकास के लिए 5 लाख रुपये का योगदान दिया।
जानकारी के अनुसार भविष्य की उड़ान कार्यक्रम से प्रेरित होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मनोहर लाल मीना, सरपंच रामखिलाड़ी, उप प्राचार्य अमित कुमार मीना, प्रबुद्धजन ग्रामवासी रूपनारायण पटेल, ठण्डी मीना, घांसीलाल मीना, बृजलाल, जगराम टीटी, धर्मसिंह मीना, अध्यापक ओम प्रकाश मीना की पहल से ग्राम चांदनहोली निवासी कुन्जीलाल मीना, रूपराम मीना, लेखराज मीना एवं राजेश मीना ने अपनी माता मथुरी देवी के साथ अपने पिता बाबूलाल मीना की स्मृति में मृत्यु भोज के स्थान पर 5 लाख रूपये का चैक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदनहोली के कायाकल्य हेतु जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य सचिव सुधांश पंत को सौंपा।
एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता के हवाले से अध्यापक ओम प्रकाश मीना ने बताया कि प्राप्त 5 लाख रुपये की राशि पर राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अंशदान के रूप में 7 लाख 50 हजार रुपये सहित कुल 12 लाख 50 हजार रुपये की राशि से विद्यालय में कक्षा-कक्ष निर्माण, सौंदर्यकरण तथा आवश्यक मरम्मत कार्य कराए जाएंगे। इसी कड़ी में ग्राम चाँदनहोली के भामाशाहों ने एक लाख रूपये की राशि का चैक विद्यालय विकास हेतु प्रदान किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now