सवाई माधोपुर 21 मई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीकरोली, बामनवास को ग्रामवासी भामाशाहों द्वारा प्राप्त 61 हजार 8 सौ रुपए राशि का चैक प्रधानाध्यापक विकास चंद मीना द्वारा मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजनान्तर्गत जमा करवाने हेतु एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता को सुपुर्द किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीकरोली से प्राप्त 61 हजार 8 सौ रुपए की राशि में राज्य सरकार से योजनामद में अंशदान के रूप में प्राप्त 60 प्रतिशत राशि 92 हजार 7 सौ रुपए सहित प्राप्त कुल राशि 1 लाख 54 हजार 5 सौ रुपए से विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में वॉटर कूलर, इनवर्टर एवं बैटरी सहित अन्य भौतिक विकास कार्य करवाया जाएंगे।
एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना के विकास हेतु शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा संचालित अभिनव कार्यक्रम भविष्य की उड़ान से प्राप्त राशि के माध्यम से प्राप्त राशि एवं मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना से प्राप्त अंशदान से जिले के विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं का विकास हो रहा है।
इस दौरान सहायक परियोजना समन्वयक शशिकला बंशीवाल, राकेश कुमार मीना, चंद्रमोहन शर्मा, जूनियर एकाउंटेंट सुश्री सोना बिड़ला ग्रामवासी भामाशाह प्रसादी लाल, मलखान, चंपाराम भरतलाल, सुरेंद्र कुमार सेन एसएमसी अध्यक्ष इत्यादि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।