जल सेवा की दिशा में रोटरी क्लब की एक सराहनीय पहल –राउमावि (बालक) कुशलगढ़ में स्थाई ‘जल मंदिर’ प्याऊ का शुभारंभ


कुशलगढ़| रोटरी क्लब कुशलगढ़ एवं राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुशलगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आज एक अभिनव पहल के तहत “जल मंदिर” स्थायी प्याऊ का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराना है,विशेषकर इन भीषण गर्मियों में जब जल संकट आम समस्या बनता जा रहा है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी एजी पथिक मेहता अध्यक्ष अर्पण चोपड़ा सचिव यश खाब्या रौनक सेठ मनोहर कावड़िया अंकित कावड़िया , राजेंद्र गादिया, फखरुद्दीन कपाड़िया एवं विद्यालय के प्राचार्य भीमजी सुरावत शिक्षक गण अजय निगम योगेश दोसी एवं अन्य अध्यापक गण,छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया गया। वक्ताओं में सचिव यश खाब्या पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गादिया एजी पथिक मेहता सह सचिव रौनक सेठ आदि ने जल सेवा को श्रेष्ठतम सेवा बताते हुए ऐसे जनहित कार्यों की निरंतरता पर बल दिया। रोटरी क्लब कुशलगढ़ द्वारा यह प्याऊ एक स्थायी संरचना के रूप में तैयार की गई है, जिसमें स्वच्छ एवं शीतल जल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। यह ‘जल मंदिर’ न केवल प्यास बुझाने का स्थान है, बल्कि जल संरक्षण एवं सामाजिक सहयोग का प्रतीक भी है। इस अवसर पर रोटरी क्लब सचिव यश खाबिया ने कहा कि क्लब आगे भी सामाजिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सदैव तत्पर रहेगा। विद्यालय प्रशासन ने रोटरी क्लब के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और छात्रों से जल संरक्षण की सीख ग्रहण करने का आह्वान किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now