एक समुदाय द्वारा पुलिस से भी की गई अभद्रता गांव में तनाव का माहौल


मोहर्रम पर ताजिया के जुलूस में रास्ते को लेकर बवाल एक समुदाय द्वारा घर में घुसकर पूरे परिवार को पीट कर किया गया लहूलुहान

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव में बुधवार को ताजिया निकाला जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक रास्ते में अवधेश द्विवेदी का मकान पड़ता है जिस पर उनके दीवार व पीपल पेड़ से होकर बिजली का तार गया हुआ था रास्ते को लेकर कुछ ताजियादारों ने दीवार को धक्का देकर गिराने लगे पीपल के पेड़ से छेड़छाड़ करते हुए बिजली के तारों को तोड़कर फेंक दिया। अवधेश द्विवेदी के पुत्र शिवम ने इसका विरोध किया तो ताजिया के जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। यह देखकर उसका भाई मौके पर पहुंचा तो उसको भी मारा पीटा गया। कुछ अराजक तत्वों ने पिता पुत्र को पीटने के बाद घर में घुसकर महिला अधिवक्ता के साथ भी दुर्व्यवहार किया। घटना को लेकर देखते ही देखते गांव में भारी तनाव व्याप्त हो गया है कई थानों की फोर्स के साथ तमाम आला अधिकारी पहुंच गए। जुलूस में शामिल लोग यहीं पर नहीं रुके अवधेश के घर में बड़ी संख्या में लोग घुसकर तोड़फोड़ के साथ मारपीट शुरू कर दिया। अवधेश द्विवेदी को लोहे की राड से मारकर घायल कर दिया गया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। विरोध करने पर अवधेश की पुत्री राज द्विवेदी की भी पिटाई करने लगे। उनके साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया गया बल्कि बाल पकड़ कर घसीटने लगे। हमलावर पुलिस की भी नहीं सुन रहे थे मौके पर मौजूद दरोगा और सिपाहियों के साथ एक समुदाय द्वारा अभद्रता की गई।बता दें कि पेशे से अधिवक्ता राज द्विवेदी इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी करती हैं। घटना के बाद पूरे गांव में भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सूचना पाकर बड़ी संख्या में फोर्स गांव में पहुंच गई खबर लिखे जाने तक गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है मारपीट करने वाले लोग जुलूस में शामिल थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर मारपीट करने वालों को विरुद्ध मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर हमलावरों की धर पकड़ के लिए खोजबीन शुरू कर दी है। डीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अवधेश द्विवेदी की शिकायती पत्र पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है जल्द गिरफ्तारी की जाएगी जो भी दोषी होगा वह बख्सा नहीं जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now