कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति व्यापक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को “जीवन को हां नशे को ना” थीम पर आधारित शपथ दिलवाई एवं विद्यार्थियों से घोषणा पत्र भरवाये गये। प्रो बनय सिंह ने कहा कि युवाओं को बहुमूल्य जीवन की कीमत को समझकर मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। नशा मानव स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण के लिए बहुत बड़ा खतरा है। कार्यक्रम अधिकारी कन्हैयालाल खांट ने कहा कि सामाजिक सुधार के लिए नशा का त्याग बहुत जरूरी है। नशा मनुष्य को शारीरिक,मानसिक, आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से क्षीण करता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों सहित डाॅ दिलीप कुमार,डाॅ धर्मेन्द्र भाभोर,डाॅ श्रवण कुमार,रामचन्द्र कटारा व गिरीश कुमार उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।