गौ रक्षक दल ने दोनों पशुओं को निकाल कर दिया अभयदान
नदबई|तहसील के सुंडाना गांव में सड़क किनारे खुले पड़े एक कुएं में एक गोवंश व एक कुत्ता गिर गया। घटना उस समय सामने आई जब ग्रामीणों को कुएं से पशुओं की आवाजें सुनाई दीं। ग्रामीणों ने तुरंत अपने स्तर पर गोवंश और कुत्ते को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुआ गहरा होने के कारण वे सफल नहीं हो सके।
घटना की सूचना गांव के कुछ लोगों ने स्थानीय गौ सेवकों को दी। सूचना मिलते ही गौ सेवक त्रिलोक शर्मा उर्फ चीनू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। त्रिलोक और उनकी टीम ने बिना देर किए रस्सियों और अन्य उपकरणों की मदद से कुएं में उतरकर दोनों पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई, और सभी ने गौ सेवकों के साहस की सराहना की।
गौ सेवक त्रिलोक शर्मा ने बताया कि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोवंश को कुछ कुत्तों ने दौड़ाया था। भागने के दौरान गोवंश और पीछा कर रहा एक कुत्ता सड़क किनारे खुले पड़े कुएं में जा गिरा। कुआं गहरा होने के कारण दोनों पशु बाहर नहीं निकल सके और उनकी आवाजें सुनकर ग्रामीणों को घटना का पता चला। त्रिलोक ने बताया कि कुआं सड़क के किनारे होने और खुला रहने के कारण यह हादसा हुआ।
गौ सेवक त्रिलोक शर्मा और उनकी टीम के इस त्वरित और साहसिक प्रयास की गांव में खूब प्रशंसा हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि गौ सेवक समय पर नहीं पहुंचते, तो पशुओं की जान को खतरा हो सकता था। त्रिलोक ने बताया कि उनकी टीम हमेशा पशुओं की रक्षा के लिए तत्पर रहती है और इस तरह की घटनाओं में तुरंत कार्रवाई करती है।