लूट के मामलें में फरार पांच हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार


उधर, अवैध हथियार जब्त कर पुलिस ने एक अन्य आरोपी किया गिरफ्तार

नदबई।पुलिस ने क्षेत्र के गांव ऐचेंरा में दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए लूट के मामलें में फरार पांच हजार के ईनामी बदमाश सहित एक अन्य आरोपी से अवैध हथियार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार लूट के मामलें में करीब तीन माह से फरार पांच हजार के ईनामी बदमाश ऐचेंरा निवासी अरुण सिंह को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ ऐचेंरा निवासी डिगम्बर सिंह पुत्र मिश्रीलाल ने मारपीट कर नगदी लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उधर, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार जब्त कर ऐचेंरा निवासी गौरव पुत्र रनधीर सिंह को गिरफ्तार किया। कार्रवाई दौरान पुलिस ने 315 बोर देशी हथकढ़ रायफल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार को लेकर जांच पडताल में जुट गई।


यह भी पढ़ें :  आदिशक्ति फाउंडेशन ने 105 वरिष्ठजनों को कराया भोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now