प्राणघातक हमले के मामले में वांछित दस हजार रूपये के इनामी बदमाश को पकड़ा
सवाई माधोपुर 16 नवम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देषन में जिले में आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 को मध्यनजर रखते हुये वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व असामाजिक तत्वों की अनैतिक गतिविधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत हिमांषु शर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व दीपक खण्डेलवाल आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में महेन्द्र कुमार उ0नि0 थानाधिकारी थाना मानटाउन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मारपीट व प्राणघातक हमले के प्रकरण में करीब चार माह से फरार चल रहे वांछित इनामी अपराधी सद्दाम उर्फ अब्दुल कलाम पुत्र जलीश खान निवासी खटूपुरा नई बस्ती थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को बाद अनुसंधान मु0नं0 241/2023 धारा 143, 323, 341, 327, 307, 504, आईपीसी व 3/25 आम्र्स एक्ट व 3(1) (आर)(एस), 3(2) (वीए) एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
मानटाउन थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि 21 जुलाई को सुशील पुत्र चिरंजीलाल हरिजन ने मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया था। मामले में आरोपी सद्दाम घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा 8 नवम्बर को दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महेद्र शर्मा उ०नि० एसएचओ थाना मानटाउन स०मा०, इंद्रजीत स०उ०नि० चोकी गणेशधाम थाना कुंडेरा, संदीप कुमार हेड कानि० 394 कार्यालय सीओ सिटी स.मा, जनार्दन कानि० 750 चोकी गणेशधाम थाना कुंडेरा, धनराज कानि० 964 चोकी गणेशधाम थाना कुंडेरा, सत्यवीर कानि०133 चोकी गणेशधाम थाना कुंडेरा आदि शामिल थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।