एक सायबर ठग नाबालिग को निरूद्द कर 2 मोबाईल फोन किये जब्त

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देषन में विषेष अभियान ऑपरेषन एन्टी वायरस के दौरान राम कुमार कस्वां आर0पी0एस0, अति0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व उदय सिंह मीना आर0पी0एस0, वृत्ताधिकारी, वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी हरिमन मीना उ0नि0 के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए एक सायबर ठग को गिरफ्तार किया गया एवं एक नाबालिग को निरूद्व कर मोबाईल, स्केनर, पासबुक जप्त किये गये। जिसके बैंक अकांउट, वॉलेट मे लाखों़ रूपये का हिसाब मिला है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 3 दिसम्बर को भदलाव रोड़ पीपली पर एप्लीकेषन के माध्यम से आनलाईन सट्टा खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने घेराबन्दी कर एक सायबर ठग कोे दबोचने मे सफलता प्राप्त की है। सायबर ठग पैसा डबल करने का झांसा देकर मोबाईल पर एप्लीकेषन बनवाकर ग्राहको से जरिये फोन, इंटरनेट के माध्यम से आनलाईन सम्पर्क मंे रहकर मोबाईल फोन एवं फर्जी दस्तावेजो के आधार पर प्राप्त की गई सिमकार्ड, मोबाईल का भिन्न-भिन्न फर्जी बैंक अकाउन्ट का उपयोग कर ऑनलाईन टिप्स, अंको पर दांव लगाकर लोगों के साथ बदनीयती व बेईमानीपूर्ण आशय से छल, धोखाधडी करते हुए अनुचित लाभ प्राप्त कर रहा है। इस पर विधि से संघर्षरत किषोर (सायबर ठग) से जप्त किये गये मोबाईल मे उपलब्ध साक्ष्य के अनुसार सायबर ठगी, ऑन लाईन सट्टे, पैसा डबल करने की अवांछित गतिविधियों से विभिन्न बैंक अकांउट, वॉलेट की स्थिति और पूछताछ के अनुसार लाखों़ रूपये से अधिक लेन-देन हुआ है। इस पर विधि से संघर्षरत किषोर (सायबर ठग) को अपराध धारा 61(2)(ए), 316(2), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2)भारतीय न्याय संहिता 2023 व 66सी, 66डी आईटी एक्ट व 13 आरपीजीओ में निरूद्ध कर प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान राजेन्द्र सिंह रावत आरपीएस हाल प्रभारी साईबर थाना स0मा0 के द्वारा किया जा रहा है।
आरोपी द्वारा एप्लीकेषन/टेलीग्राम चैनल बनाकर ग्राहको जोड़ कर उनको लुभावने प्रलोभन देकर उनसे पैसा इन्वेसटमेंट करवाकर उनको डबल देने एवं दांव लगाने के लिए विभिन्न बैंक अकांउट मे पैसा डलवा लिया जाता है।


Support us By Sharing