पागल कुत्ते के काटे जाने से तीन गांव के एक दर्जन महिला, पुरुष घायल


तीन गावों में पागल श्वान का आतंक; एक दर्जन लोगों को किया घायल

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बरनाला तहसील मुख्यालय समीपवर्ती ग्राम पंचायत सांचौली में विगत दो दिनों से एक पागल कुत्ते का आतंक देखा जा रहा हैं। पागल कुत्ते की दहशत से स्थानीय लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। स्थानीय सरपंच चरतलाल मीणा एवं सचिन घुणावत ने बताया कि बुधवार को सुबह अचानक पागल कुत्ता गांव में आया और एक के बाद एक छ: जनों को काटता चला गया। जिसके बाद कुता सुकानपुरा की तरफ निकला गया। जहा शाम को एक अन्य जनें को काटता लिया। अगले दिन टिगरिया में प्रवेश कर गया। जहां पर चार जनों को काट लिया। घायलों में सांचौली निवासी लोकेश, शांति देवी, लक्ष्मीनारायण, भवानी, संपतराम, एवं टिगरिया निवासी बर्फी देवी, मुनीराम रमेश, कालू खारवाल और सुकनपुरा निवासी हेमराज पुत्र समरू मीणा शामिल हैं। श्वान के हमले की सुचना गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद खौफ का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय निवासी घरों से खेतों में जाने के लिए डरे सहमे रहें। कुछ निकले तो साथ में लाठी डंडे लेकर निकले। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पागल श्वान को पकड़ने की मांग की हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now