बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी आग


दो गांवों में 4 किसानों की कड़वी और लकडियां जलकर हुई राख

नदबई- क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में विद्युत तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण लो लिया। देखते ही देखते खेतों में रखी कड़बी और लकड़ियों में भीषण आग लग गई। इस घटना ने ग्रामीणों में अफरा-तफरी मचा दी। स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के आगे उनका हर प्रयास विफल रहा। अंततः नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

डहरा गांव के किसान की मेहनत जलकर राख

दमकल कर्मी कमल चौधरी ने बताया कि, शुक्रवार सुबह नदबई के डहरा गांव में जगदीश पुत्र तोताराम के खेत में अचानक आग लग गई। खेत में बड़ी मात्रा में लकड़ियां एकत्रित की गई थीं, जो देखते ही देखते आग की चपेट में आ गईं। दमकलकर्मी कमल चौधरी ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ हो सकता है।

किसान जगदीश ने बताया कि आग लगते ही उन्होंने आसपास के ग्रामीणों की मदद से निजी डीप बोर से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया, साथ ही मिट्टी डालकर भी आग को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन हवा तेज होने के कारण आग और अधिक फैलती चली गई। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें :  घाटरी से तरंगवा गांव नवनिर्मित सड़क मार्ग में एक ही बारिश से टूटी सडक,पडे बड़े-बड़े गड्ढे; घटिया सामग्री का हुआ प्रयोग

खेड़ी देवी सिंह गांव में 3 किसानों की कड़बी जली

वहीं नदबई के गांव खेड़ी देवी सिंह में भी खेतों में रखी कड़बी और लकड़ियों में ऊपर से जा रही विद्युत तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते खेत में रखी कडवी व लकडियां धू-धू कर जलने लगे। दमकलकर्मी शुभम ने जानकारी दी कि, इस आग में किसान महिपाल, निर्भय और करतार की कड़बी व लकड़ी पूरी तरह से जल गई। तीनों किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। बाद में दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now