प्रयागराज।सेवानिवृत्त अवर अभियंता लघु सिंचाई राज मणि मिश्रा एवं नवागन्तुक अवर अभियंता संजय कुमार के सम्मान में सहायक अभियंता कुमार गौरव लघु सिंचाई प्रयागराज के अध्यक्षता में उनके कार्यालय विकास भवन में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन ई० हौसला प्रसाद मिश्रा प्रान्तीय उपाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने किया।ज्ञातव्य कराते चले सेवानिवृत्त अवर अभियंता राज मणि मिश्रा हण्डिया विकास खण्ड में कार्यरत थे और अपने सेवा के कार्यकाल को सम्पूर्ण सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ पूर्ण किये।उनके सेवा-काल में उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दाग नही है एकदम साफ छवि के साथ अपने सेवाकाल को बड़ी ही सहजता के साथ पूर्ण किये।सहायक अभियंता कुमार गौरव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिश्रा जी निहायत सीधे एवं कर्तव्य के प्रति हमेशा ही सजग रहते थे और जो कार्य इन्हें विभाग द्वारा सौपा जाता था उसे सम्पूर्ण ईमानदारी के साथ ससमय पूर्ण करते थे।मण्डल अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ महीप वर्मा ने कहा कि मिश्रा जी के अन्दर मैत्रिक भाव कूट कूट कर भरा है। किसी विभागीय जानकारी का आदान-प्रदान बहुत ही मैत्रिकपूर्ण भाव से साझा किया करते है और हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहते थे।जिला अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ प्रदीप अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा मिश्रा जी बहुत ही शांतिप्रिय स्वभाव के व्यक्ति हैं और विभाग के प्रति हमेशा ही तत्पर रहे।इनके अन्दर कोई भी छोड़ा-बड़ा का भाव नही था।सभी के साथ हमेशा सच्चे मन से घुले मिले रहते थे।इस अवसर पर बोरिंग टेक्नीशियन संघ प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अवसर सुख व दुःख दोनों का है।सुख इस बात का कि मिश्रा जी अब अपने पारिवारिक दाम्पत्य में अपने बाल-बच्चों एवं नाती-पोतों के बीच अपना समय गुजारेंगे एवं दुःख इस बात का कि अब मिश्रा जी का साथ हम विभागीय कर्मचारियों को नित नही मिल सकेगा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि खैर यह शिलशिला तो हमेशा ही विभाग में लगा रहेगा कोई आएगा तो कोई जाएगा।जिला मंत्री ने मिश्रा जी उत्तम स्वास्थ एवं कुशलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी किया।इसी दरमियान सोनभद्र जिले से नवागन्तुक अवर अभियंता संजय कुमार का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।दोनों ही अवर अभियंताओं को समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस सम्मान समारोह के अवसर पर प्रान्तीय संगठन मंत्री डिप्लोमा इंजीनियर संघ राजीव श्रीवास्तव,जिला मंत्री डिप्लोमा इंजीनियर संघ अशफाक अंसारी,जिला कोषाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर संघ कृष्ण कुमार मौर्या, जिला अध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज धर्मेन्द्र साहू सहित समस्त अवर अभियंता लघु सिंचाई,बोरिंग टेक्नीशियन संघ जिला न्याय एवं गोपनीयता अनुभाग के अश्वनी कुमार सिंह,बोरिंग टेक्नीशियन संघ के जिला संगठन मंत्री दीप नारायण पाल सहित समस्त लघु सिंचाई प्रयागराज के कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहे।