नेहरू गार्डन, मेला मैदान डीग में जिलास्तरीय सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन


राजस्थानी कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

डीग, 31 मार्च। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव एवं राजस्थान दिवस पर रविवार शाम को 6 बजे नेहरू गार्डन, मेला मैदान डीग में नगर परिषद डीग और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर उत्सव कौशल सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बम-रसिया नृत्य पर अन्य कलाकारों के साथ बम वादन करते हुए नजर आए।

मुख्यमंत्री की घोषणा पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हर्षोल्लास से मनाया गया राजस्थान दिवस—
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को प्रदेशभर में राजस्थान दिवस उत्साह एवं उमंग से मनाया गया। सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें जनसमूह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन हुआ और प्रदेशवासियों ने अपने घरों पर दिए जलाकर राजस्थान दिवस हर्षोल्लास से मनाया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इस बार से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन राजस्थान दिवस मनाने की घोषणा की है। श्री शर्मा ने कहा है कि संवत् 2006 (30 मार्च 1949) को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था।

जिला स्तरीय सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय राजस्थानी कलाकारों ने मंच पर गौरवशाली कला के रोचक रंगों को उकेरा। प्रकाश शर्मा एंड पार्टी द्वारा जय-जय राजस्थान, धरती धौरा री एवं गणगौर नृत्य, गफ़रूदीन कैथवाड़ा द्वारा भपंग वादन, स्निग्घा राठी जयपुर द्वारा घूमर नृत्य एवं और रंग गे, मनोज भरतपुर ने बम वादन, नवीन शर्मा नदबई द्वारा चरी नृत्य एवं मयूर नृत्य और महेंद्र बलई अलवर द्वारा रिम भवई प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें :  अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय गणगौर मनोरंजन मेले का हुआ शुभारंभ

कवियों ने भी विभिन्न रसों के रंग में गाये गीत

इस दौरान सुरेंद्र सार्थक ने
“कौन हैं राणा सांगा और क्या है राजस्थान की परंपरा”, सुरेश फौजदार “जिगर” कुम्हेर ने “वीर भूमि राजस्थानी रज को लगाया शीश”, नानक शर्मा ने “मेरो प्यारी राजस्थान, मेरौ प्यारो राजस्थान” और डॉ भगवान मकरन्द कामां ने “सीप्रभु के चरणों में मेरा परम धाम हो” की कविताओं से श्रोताओं का मन मोहा और जनसभा को मनोरंजित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर देवी सिंह, नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन उमेश चंद्र प्रजापति द्वारा किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now