विहिप के 60 वें स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Support us By Sharing

प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद द्वारा 26 अगस्त 2024 को 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया। राम लखन नगर नारीवारी रोड शंकरगढ़ में स्थित रामा रिसार्ट एंड कृति पैलेस में स्थापना दिवस भव्य कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को शायं 4 बजे किया गया। हिंदू समाज की एकता व देश की अखंडता को ध्यान में रखकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सन 1964 को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी। तब से स्थापना दिवस का कार्यक्रम होता चला आ रहा है इस वर्ष विहिप के स्थापना के 60 षष्ठीपूर्ति वर्ष के पूर्ण होने पर स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि अश्वनी ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी 1964 के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी। 1969 के संत सम्मेलन में सभी धर्माचार्यों ने मिलकर एक स्वर में भेदभाव मिटाने की बात की। कार्यक्रम के अधीक्षक जिला अध्यक्ष नित्यानंद उपाध्याय ने संबोधित करते हुए सभी हिंदुओं को एक होने की अपील किया और बोले अगर हम बंट जाएंगे तो कट जाएंगे यदि हम एकजुट हो जाएंगे तो नया हिंदुस्तान का निर्माण होगा। इस मौके पर सभी प्रखंड शंकरगढ़, नारीबारी, जसरा, प्रमोद, बालेंद्र, हिमांशु, नगर अध्यक्ष राजू,विभाग रक्षा प्रमुख सुशील,सुजीत उपाध्यक्ष कृपा शंकर ,धर्मेंद्र, शिव दत्त, राजू भदवरिया, आदित्य, पीयूष समेत विहिप के तमाम पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Support us By Sharing