काशीपुरी खाटूश्याम मंदिर से पदयात्री हुए खाटूश्याम के लिए रवाना, किया भव्य स्वागत


श्री राम मण्डल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भीलवाड़ा। शहर के काशीपुरी मे स्थित खाटूश्याम मन्दिर से प्रातः 11.00 बजे रवि कुमावत, आकाश खटीक, महादेव भाम्बी को श्री राम मण्डल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शान्ति प्रकाश मोहता ने हरी झंडी दिखाकर खाटूश्याम के लिये पदयात्रीयों को रवाना किया। इससे पहले मन्दिर परिसर में पैदल यात्रियों का ढोल नगाड़ो, फूल-मालाओ व दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। लाल चन्द कुमावत द्वारा सभी अथिति व गणमान्य नागरिको का बाबा श्याम की तस्वीरे भेंट करके स्वागत किया गया। यात्रा 12 दिन में मांडल, रायला, गुलाबपुरा, बिजयनगर, नसिराबाद, किशनगढ़, कुचामन होती हुई बाबा के दरबार में पहुंचेगी। रास्ते में सभी जगह से पैदल यात्री मिलेंगे और रींगस पहुँचते पहुँचते करीब 60 पैदल यात्रियों का जथा बाबा के दरबार में पहुचेंगा। भीलवाड़ा के काफी लोगो की अर्जिया लेकर गए है जो बाबा के दरबार में प्रस्तुत करेंगे और देश में अमन-चेन, भाईचारा के लिय बाबा को अरदास लगायेंगे। पदयात्रीयों का स्वागत के दौरान कुमावत परिवार के मुन्नी देवी कुमावत, संजय कुमावत, तन्मय कुमावत, रिद्धिमा कुमावत, ममता शर्मा, बबिता अग्रवाल, दया गौड, सुभाष शर्मा, चेन सिंह चौहान, किशन जाट, बनवारी माली, प्रहलाद शर्मा, रमेश असावा मौजद रहे। उन्होने पैदल यात्रियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बाबा के दरबार के लिए रवाना किया। अंत में लालचंद कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now