उपखण्ड स्तरीय जल ग्रहण यात्रा का पीपलून्द में भव्य स्वागत


शाहपुरा|राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित हो रही जलग्रहण यात्रा का उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम पीपलून्द ग्राम में किया गया।
पीपलून्द ग्राम पंचायत के प्रशासक वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व राजस्थान सरकार के जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण के संयुक्त तत्वावधान में चल रही जलग्रहण यात्रा के पीपलून्द पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पीपलून्द ग्राम में वाटरशेड योद्धाओ एवं एफईएस द्वारा जल बचाने हेतु जन जन को जागरूक करने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इसके बाद पाल का मंड देवनारायण के पास स्थित नाड़ी में जल का पूजन करने के साथ जल संरक्षण की शपथ ली गई, साथ ही बिरसा मुंडा चारागाह विकास कार्य में जलग्रहण के अधिशाषी अभियंता आदेश मीणा के नेतृत्व पौधारोपण एवं श्रमदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति के विकास अधिकारी सीताराम मीणा ने वाटरशेड योद्धा एवम् विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय आने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया तथा उपस्थित जन समूह को स्वच्छता की शपथ करवाई । ग्राम पंचायत के प्रशासक वेदप्रकाश खटीक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वाटरशेड योजना जल, जमीन, जंगल, जानवर और जन के सर्वांगीण उन्नति हेतु सर्वोत्कृष्ट योजना है, एफ ई एस संस्था के सुरेश पाराशर, स्वयं सहायता समूह के सुमेर सिंह मीणा, कृषि विभाग के सहायक अभियन्ता रामप्रसाद में ने संबोधन प्रदान किया।
वाटर शेड के कनिष्ठ अभियन्ता नरेन्द्र मीणा ने विभाग द्वारा जल संरक्षण एवम् पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यकम में विभिन्न कलाकारों द्वारा जल संरक्षण हेतु नुक्कड़ नाटक भी किया गया।
ग्रामवासियों एवम् स्वयंसहायता समूह ने पौधारोपण कार्य, नाड़ियों, एनीकेट एवम् संकन पौंड का अवलोकन भी किया
कार्यक्रम में बालिका विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुनीता पत्रिया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्राचार्य ओमप्रकाश मेघवंशी ,ग्राम पंचायत के सचिव राकेश चौधरी , कनिष्ठ सहायक शैतान मीणा,वार्ड पंच कंवरी लाल मीणा ,वार्ड पंच दीपक खटीक, वार्ड पंच बन्नालाल मीणा, सुवा लाल मीणा, प्रमोद पारीक, दुर्गा लाल खटीक, रामचंद गुर्जर, हरचंद गुर्जर, शिवशंकर मीणा, प्रवीण मीणा, नरेश मीणा, मुकेश मीणा, ब्रह्मप्रकाश पूरी, शिव लुहार, रतन लाल कंजर, बीरबल कंजर,राजेन्द्र कंजर , खेमराज रेगर, स्वयं सहायता समूह की क्लस्टर मैनेजर अंजली वर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में भागीदारी प्रदान की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now