तीर्थराज की अविस्मरणीय यात्रा ओर आचार्य श्री के दर्शन को निकला भक्तो का टोला
कुशलगढ, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में अखिल भारतीय साधु सेवा संस्थान के द्वारा 151 यात्रियों को निशुल्क सम्मेद शिखर जी तीर्थ यात्रा के लिए एक दल आज आचार्य सुन्दरसागर जी ओर आज्ञासागर जी के आशीर्वाद से रवाना हुआ । संस्थान के प्रवक्ता राहुल शाह ने बताया की सरक्षक ओर प्रभारी संजय और मनीष के आग्रह पर कुशलगढ़ निवासी भामाशाह विजय कुमार कोठारी ने सभी यात्रियों को निःशुल्क यात्रा करवाने का भाव बनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतीक और उपाध्यक्ष रोनक ने बताया कि ये यात्रा साबला गुरुदेव के आशीर्वाद लेकर उज्जैन ,सोनागिरि होते हुए शिखरजी को जाएगी और वहां से वापसी में आचार्य विधासागर के चरण वंदन को जाएंगे , प्रभारी बाहुबल जैन सतीश जैन के नेतृत्व में सभी यात्रियों को पूरी यात्रा में किसी तरह की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा , यात्रा रवानगी से पूर्व अपने आशीर्वचन में गुरुदेव आज्ञासागर ने कहा कि इस यात्रा में कुछ खो जाए उसकी फिक्र मत करना बस अपने भावों को निर्मल बनाये रखना वो कहि खो ना जाये । सभी यात्रीयो द्वारा विश्व शांति की कामना की भावना लेकर यात्रा करने का आशीर्वाद दिया।यात्रा के भामाशाह विजय कुमार का सम्मान किया गया और आगामी गोम्टेश्वर कर्नाटक की यात्रा के भामाशाह घाटोल निवासी सुनील कोठारी का सम्मान किया गया ओर संस्थान द्वारा राजा चामुंडराय की उपाधी से नवाजा गया इस अवसर पर यशवंत, केसरीमल,लोकेश, प्रफुल,दीपक बोहरा , हरकेश,सुदर्शन,विनोद उपसरपंच,तारादेवी, इंदिरा,मैना देवी,साबला समाज के सभी प्रतिनिधि सागवाड़ा समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।