रामदूत भक्तों की टोली ढ़ोल, नगाड़े,शंख के साथ घर-घर बांट रहे अयोध्या धाम का आमंत्रण
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या धाम चलने व 22 जनवरी को प्रत्येक मंदिरों में पूजा-अर्चना व घरों में दीपोत्सव मनाने का आमंत्रण बांटने रामदूत भक्तों की टोली घर-घर ढ़ोल नगाड़े घड़ी घंट शंख व जय श्रीराम के जयकारों संग जिला प्रचारक यमुनानगर आलोक के नेतृत्व में चल रही है।जिला प्रचारक ने कहा कोई घर छूटे ना कोई जन रूठे ना इस रामनाम के भाव संग सभी हिंदू समाज को निमंत्रण देना है। शंकरगढ़ नगर, जोरवट मण्डल और आमगोदर मण्डल में घर-घर अयोध्या श्री रामलला जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की फ़ोटो भेंटकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सम्पर्क प्रमुख यमुनानगर मुकेश ने कहा जन-जन को श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो इस लिए हम सभी इस अवसर पर माताऐं बहनों भाईयों बुजुर्गों व बच्चों से 22 जनवरी के बाद दर्शन कर पुण्य के भागी बनने का अनूरोध कर रहें हैं। कार्यक्रम में शंकरगढ सह खण्ड संघ चालक राजेश , सह खण्ड कार्यवाह शैलेन्द्र , अनूप, अनिल, अजय ,निखिल, रजत, राजेंद्र, गणेश, वेद, राजू, अमित, विनय, विपिन,मनोज सिंह, शुभम पाण्डेय, विनय, फंटू महाराज, आदर्श व भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,पूर्व पार्षद सुजीत,रोहित,सुधा वर्मा,अरुण सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।