स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है – रवि कुमार गोयल


स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है – रवि कुमार गोयल

डीग 1 अक्टूबर – रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग उद्यान विभाग नगर परिषद की ओर से उपखंड अधिकारी डां. रवि कुमार गोयल के मुख्य आतिथ्य में जल महलों के रूप सागर एवं गोपाल सागर के घाटों की साफ सफाई कराई गई।
उपखंड अधिकारी डां. रवि कुमार गोयल ने बताया कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरु किया। हमें ये समझना चाहिये कि ये केवल हमारे प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है।इस मौके पर सहायक अधीक्षक पुरातत्वविद् मोहनलाल भगोरा,वरिष्ठ संरक्षण सहायक महेंद्र सिंह चौधरी, उद्यान सहायक सुरेंद्र साण्डू,एमटीएस राधावल्लभ शर्मा, किशन सिंह ,चरण सिंह, चन्नो पहलवान करण सिंह भूरा सिह नेता भगवान सिह कोलीबड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now