गंभीर रूप से घायलों का कोटा अस्पताल में जारी है इलाज
चौरु/उनियारा। उनियारा के पलाई टोल प्लाजा के पास एनएच 148 डी पर उनियारा गुलाबपुरा नेशनल हाईवें पर चतरपुरा नाडी पर व ढाबे के सामने रात करीब 9 बजे के पास भीषण सडक हादसा हुआ और इस भीषण सडक हादसे में एक महिला की मौत हो गईं| सडक हादसे की सूचना पर तुरंत उनियारा थाने के हेडकांस्टेबल जयनारायण मय पुलिस जाप्ते मौके पहुंचे और घायलों को लोगों के सहयोग से कॉफी मशकस्त के बाद कार से निकाल कर नैनवा उपजिला चिकित्सालय में रोड़वेज बस के माध्यम से पहुंचाया गया |कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है| उनियारा थाने के हैंड कांस्टेबल जयनारायण ने बताया की घायल प्रविन्द्र सिंह पुत्र नेमसिंह ( उम्र 25 वर्ष)फौजी, पत्नी अनूपमा( 24 वर्ष) और माँ कुसुमा( 58वर्ष) जाति लोधा(राजपूत) निवासी गाँव धर्मपुर नगर थाना सकोरोली जिला एटा यूपी के रहने वाले है | घायलों क़ो पुलिस ने लोगों के सहयोग से कॉफी मशकस्त के बाद कार से बाहर निकाल निकाला गया| वहीं समय पर एंबुलेंस नहीं आने पर पुलिस ने रोडवेज बस क़ो रुकवा कर रोडवेज बस से नैनवा उपजिला चिकित्सालय में घायलों क़ो भर्ती करवाया गया | इधर इलाज के लिए ले जाते समय गंभीर रूप से घायल माँ कुसुमा (58 वर्ष) ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया | जहाँ पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | घायलों की हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टर ने उन्हें नैनवा से कोटा रेफर कर दिया है।पुलिस ने बताया कि कार में सवार प्रविन्द्र सिंह पुत्र नेमसिंह (उम्र 25 वर्ष)फौजी पत्नी व माँ के साथ धर्मपुर नगर गाँव से अहमदाबाद में आर्मी में ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में पलाई टोल प्लाजा के पास चतरपुरा नाड़ी व ढाबे के सामने कार संवार तेज गति से उनियारा की तरफ से आ रहा थी। अचानक गौवंश आ जाने पर उसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर कार नैनवा की और से आ रहे ट्रक से जा भीडी। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उसकी माँ कुसमा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बाद में शव क़ो नैनवा उप जिला चिकित्सालय में रात्रि में शव क़ो मौचरी पर रखवाया गया। गंभीर रूप से घायलों का कोटा अस्पताल में अभी इलाज जारी है।