शंकरगढ़ क्षेत्र में माघी पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन


अतरी कपसो के पास प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा किया गया महाप्रसाद की व्यवस्था

प्रयागराज। माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर बुधवार को थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के अतरी कपसो लकहर के पास महाकुंभ पार्किंग में प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में महाकुंभ त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने व वापस लौटने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद पाने वाले श्रद्धालुओं ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर एडिशनल डीसीपी डॉक्टर कृष्ण गोपाल, महाकुंभ पार्किंग जोन 8 के प्रभारी, यूपी जिला अधिकारी बारा जय जीत कौर, तहसीलदार बारा गणेश सिंह, नायब तहसीलदार बारा, एसीपी बारा संतलाल सरोज, सीएचसी अधीक्षक शंकरगढ़ डॉक्टर अभिषेक सिंह, परिवहन विभाग अधिकारी राकेश पांडे, थाना प्रभारी शंकरगढ़ ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक कृष्णकांत पांडे, हेड कांस्टेबल संतोष त्रिपाठी आदि ने भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं की सेवा भाव के साथ सभी को प्रसाद वितरण कराया। वहीं स्थानीय लोगों में राघवेंद्र शुक्ला, आशीष शुक्ला, नीरज शुक्ला, रितेश तिवारी, सचिन तिवारी, सतीश तिवारी, प्रहलाद तिवारी, रजनीश तिवारी, अजय द्विवेदी, सूरज सिंह, उमेश यादव, अभिषेक मिश्रा आदि लोगों ने भंडारे के कार्यक्रम में सहभागिता निभाई भंडारे का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now