अतरी कपसो के पास प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा किया गया महाप्रसाद की व्यवस्था
प्रयागराज। माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर बुधवार को थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के अतरी कपसो लकहर के पास महाकुंभ पार्किंग में प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में महाकुंभ त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने व वापस लौटने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद पाने वाले श्रद्धालुओं ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर एडिशनल डीसीपी डॉक्टर कृष्ण गोपाल, महाकुंभ पार्किंग जोन 8 के प्रभारी, यूपी जिला अधिकारी बारा जय जीत कौर, तहसीलदार बारा गणेश सिंह, नायब तहसीलदार बारा, एसीपी बारा संतलाल सरोज, सीएचसी अधीक्षक शंकरगढ़ डॉक्टर अभिषेक सिंह, परिवहन विभाग अधिकारी राकेश पांडे, थाना प्रभारी शंकरगढ़ ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक कृष्णकांत पांडे, हेड कांस्टेबल संतोष त्रिपाठी आदि ने भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं की सेवा भाव के साथ सभी को प्रसाद वितरण कराया। वहीं स्थानीय लोगों में राघवेंद्र शुक्ला, आशीष शुक्ला, नीरज शुक्ला, रितेश तिवारी, सचिन तिवारी, सतीश तिवारी, प्रहलाद तिवारी, रजनीश तिवारी, अजय द्विवेदी, सूरज सिंह, उमेश यादव, अभिषेक मिश्रा आदि लोगों ने भंडारे के कार्यक्रम में सहभागिता निभाई भंडारे का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।