मदनगोपाल मन्दिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन


कामां। तीर्थराज विमलकुण्ड स्थित सिद्धबाबा मदन गोपाल मन्दिर पर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित सिद्धबाबा मदनगोपाल मन्दिर में पिछले फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक निरन्तर दिनरात चल रहे अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा था। यह संकीर्तन के समापन पर शनिवार को हवन यज्ञ व फूल बंगला झांकी के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें तीर्थराज विमल कुण्ड के साधु संतों के अलावा वृन्दावन, राधाकुण्ड व सिद्धबाबा के अनुयाईयों ने इस कार्यक्रम भाग लेकर प्रसादी पाई।


यह भी पढ़ें :  धाकड समाज का सम्मान समारोह आज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now