सवाई माधोपुर 2 फरवरी| जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम सेलू निवासी नेक दिल इंसान स्वर्गीय दामोदर मीना सुपुत्र भरतलाल मीना ( धनावत ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक) की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को समस्त ग्रामवासी एवं मित्रगणों के सहयोग से सेलू में विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोज किया इसमें ग्राम सेलू के युवामंडल ने रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया जिसमे सर्वसमाज के सहयोग से लोगो ने 221 यूनिट रक्तदान कर जान सेवा का संकल्प लिया । इस शिविर खास बात ये देखने को मिली कि गांव की युवा एवं बुजुर्ग महिलाओं ने भी शिविर में बढ़चढ़ हिस्सा लिया और अपना रक्तदान कर अहम भूमिका निभाई ।
शिविर में लगभग 350 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमे लगभग 50 महिलाये शामिल रही इस शिविर में 21 महिलाओं ने अपना रक्तदान कर एक मिसाल कायम की ।
एवम गांव के बड़े बुजुर्गों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया
ग्रुप संचालक एम पी गंभीरा ने शिविर में आए हुए सभी रक्तवीरो को रक्तदान के फायदे बताए ओर सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीणा, भवानी सिंह मीणा, सुरेंद्र अजनोटी देशराज जीनापुर,मोहनलाल मीणा ,हनुमान मीना , रिटायर्ड कमिश्नर हंसराज मीना,शिवलाल मीणा , डॉ चन्द्रप्रकाश मीणा , राजेश भूप्रेमी, एम पी घम्भीरा, सवाई माधोपुर से वतन फाउंडेशन मुखिया हुसैन आर्मी तथा उनकी टीम के साथी कैलाश सिसोदिया, पत्रकार नरेंद्र शर्मा,राजेश शर्मा एवं आसपास के कई ग्रामीण लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
रक्तदान शिविर में सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर की टीम से डॉ गिर्राज प्रसाद मथुरिया , लैब टेक्नीशियन दिलीप गौतम , महबूब अहमद ने रक्त संग्रहण करके अपना कर्त्व्य निभाया एवं शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।