
गंगापुर सिटी 29 फरवरी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के तत्वावधान में मजदूर मसीहा स्वर्गीय कॉमरेड उमरावमल पुरोहित की जन्म जयंती के अवसर रेलवे अस्पताल में 1 मार्च शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन तथा संयोजक हरि प्रसाद मीणा ने बताया कि स्थानीय रिया हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित किया जाएगा । शिविर की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे से रेलवे अस्पताल गंगापुर सिटी में विधिवत की जाएगी। इस अवसर पर समस्त रक्त दाताओं को विशेष गिफ्ट तथा यूनियन की तरफ से प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा जैन ने बताया कि इस अवसर पर संग्रहित रिया ब्लड बैंक में जमा रहेगा और जरूरतमंद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा। सभी रक्तदाताओं से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रेलवे अस्पताल गंगापुर सिटी में रक्तदान में रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाए l शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में यूनियन के जनरल कोषाध्यक्ष कामरेड इरशाद खान मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन रेलवे चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर सतवीर सिंह डूडी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शिविर में शहर के सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।
आज रक्तदान के लिए मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सिविल संयोजक हरिप्रसाद मीणा सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर राजेश चाहर गजानंद शर्मा रामनारायण हरी मोहन मीना हरिमोहन गुर्जर सुनील शर्मा नेम जी मीणा आर के मीणा संजय मीणा शरीफ मोहम्मद दर्जनों यूनियन कार्यकर्ताओं ने रेलवे के पावर हाउस टी आर डी डिपो रेलवे स्टेशन पर लॉबी में इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय में रेलवे अस्पताल में एवं शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जनसंपर्क कर अधिक से अधिक रक्तदान का आव्हान किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।