भगवान महावीर जयंती महोत्सव के अवसर पर, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी के तत्वावधान में रविवार को होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
गंगापुर सिटी 12 अप्रैल।पंकज शर्मा| भगवान महावीर जयंती महा महोत्सव के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी के तत्वाधान में तृतीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 13 अप्रैल रविवार को वर्धमान हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
शिविर संयोजक डॉ मनोज जैन एवं विमल जैन गोधा ने बताया कि रक्तदान प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगा व दोपहर 2:00 तक जारी रहेगा।
ग्रुप के अध्यक्ष के के जैन महामंत्री अभिनंदन ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा लगातार तीसरी साल भी भगवान महावीर जयंती समारोह के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शिविर में संग्रहित रक्त स्थानीय रिया ब्लड बैंक में संग्रहित रहेगा जो जरूरतमंद के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या, वर्धमान हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉक्टर सुलेखा जैन, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल ने जैन समाज सहित सभी नगर वासियो से अपील किया कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें एवं अपने मित्र गणों एवं परिवार जनों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
ग्रुप के अध्यक्ष के के जैन बताया कि गत दो वर्षों में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के माध्यम से लगाए गए रक्तदान शिविरों के कारण ही हम सैकड़ो नगर वासियों को जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध करा पाए हैं इससे उनके जीवन की रक्षा हुई एवं स्वास्थ्य लाभ भी हुआ। इस अवसर पर शहर के सभी सामाजिक संगठनों को भी रक्तदान शिविर में आमंत्रित किया गया है। शिविर का उद्घाटन प्रातः 8:00 बजे पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मानसिंह गुर्जर द्वारा किया जाएगा एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति शिव रतन अग्रवाल रहेंगे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।