भगवान महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी 16 अप्रैल| दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के आह्वान पर गंगापुर सिटी में भगवान महावीर जयंती के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा वर्धमान हॉस्पिटल में19अप्रेल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रक्तदान शिविर की तैयारीयों के सिलसिले में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में संगठन के सदस्यों की मीटिंग ग्रुप अध्यक्ष विमल जैन गोधा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । मीटिंग में ग्रुप के पदाधिकारी रमेश जैन शिक्षा अधिकारी बाबूलाल जैन अभिनंदन जैन धर्मेंद्र जैन ममता पांड्या विद्या गोधा निशा पांड्या नरेंद्र नृपत्या प्रवीण गंगवाल पीसी जैन योगेंद्र जैन प्रवीण कठूमर राजेंद्र जैन गंगवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मीटिंग में शिविर की आयोजन की तैयारी के बारे में चर्चा की गई । दिगंबर जैन सोशल के प्रवक्ता एवं राजस्थान रीजन के उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि शिविर के आयोजन के लिए रक्तदान शिविर संयोजक मंडल का गठन किया गया है, जिसमें धर्मेंद्र निशा पांड्या ,पंकज प्रिया जैन पांड्या, अभिनंदन सुनीता जैन, योगेंद्र पिंकी जैन, वीरेंद्र प्रीति जैन एवं सौरभ उर्वशी गंगवाल को शामिल किया गया है। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष विमल जैन गोधा एवं महामंत्री डॉ मनोज जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में मिल्टन वॉटर कैंपर एवं दीवार घड़ी भेंट की जाएगी एवं सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। आज ग्रुप के पदाधिकारीओ ने गंगापुर सिटी शहर के सभी सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, रेलवे के कर्मचारी संगठन, डॉक्टर्स संगठन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, व्यापार मंडल, श्याम सखा मंडल, अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी को एवं शहर के जाने-माने समाजसेवी सी एल सैनी राजीव पल्लीवाल रीना पल्लीवाल दीपक नरूका नगर परिषद के सभापति शिव रतन अग्रवाल श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष रितेश पल्लीवाल, सहित विभिन्न गणमानों को आमंत्रित किया है। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण जैन गंगवाल नरेंद्र जैन निलेश जैन ग्रुप अध्यक्ष विमल जैन गोधा डॉ मनोज जैन डॉक्टर सुलेखा जैन ने शिविर स्थल वर्धमान हॉस्पिटल में आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ।आज दो दर्जन से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं से ग्रुप के पदाधिकारीओ एवं संयोजक मंडल के सदस्यों ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरवाए।


Support us By Sharing