महाकुंभ नगर।पंचायती निर्मल अखाड़े की पेशवाई शनिवार को पत्थरचट्टी रामलीला मैदान से निकलकर प्रयाग संगीत समिति के रास्ते विवेकानंद मार्ग, जॉनसेनगंज चौराहा, घंटाघर चौराहा, ओल्ड जीटी रोड के बाएं राम भवन चौराहा के दाहिने मुड़कर आर्य कन्या चौराहा से भार्गव मार्ग होकर यमुना नये पुल मनकामेश्वर के पहले फोर्ड रोड चौराहा के रास्ते त्रिवेणी मार्ग मध्य पाण्टून पुल होते हुये अपने अखाड़ा शिविर में प्रवेश करके संपन्न हुआ।13 अखाडो के साधु-संतों का महाकुम्भ की नगरी में प्रवेश अब अपने अंतिम चरण में है इस दौरान 12 वें अखाड़े श्री पंचायती निर्मल अखाड़े का छावनी प्रवेश हजारों साधु-संतों-महात्माओं के साथ हाथी-घोड़े और रथो पर सवार होकर अपने इष्ट देव के साथ अस्त्र-शस्त्र से युद्ध कौशल का करतब दिखाते हुए कुम्भनगरी में आगे बढ़ा |छावनी प्रवेश में साधु संतो महात्माओं को देखने के लिए जगह-जगह पर शहर के स्थानीय लोगों का व मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा |अखाड़े का छावनी प्रवेश के दौरान महाकुम्भ मेला क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी के द्वारा साधु-संत-महात्माओं पर पुष्पों की पहनाकर कुम्भनगरी में सबका स्वागत किया गया, साधु-संत-महात्माओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से प्रसन्न होकर पुलिस के अधिकारियों को पुष्पों की माला भेंट करते हुए सराहना की।पुलिस उप महा निरीक्षक वैभव कृष्ण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी के दिशा-निर्देशों पर छावनी प्रवेश के दौरान प्रत्येक तिराहें/चौराहे पर पुलिस बल सजग-सतर्क रहा, अखाड़े की यात्रा/सुरक्षा व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी झूसी व शास्त्री सेतु एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के अथक प्रयास के फलस्वरूप सकुशल संपन्न हुआ।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।