गांव बढा में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में महाविशाल मेले का हुआ समापन


नदबई|उपखण्ड के गांव बढ़ा में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में महाविशाल मेला का समापन नदबई विधायक कुंवर जगत सिंह के सुपुत्र कुंवर हनुत सिंह व कुंवर हिम्मत सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें कृष्णा गुर्जर गायक ने अपने गीतों से गुणगान किया व राधा कृष्ण की झांकियां सजाई गई। इस अवसर पर कुंवर हिम्मत सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा आपका दिल भगवान कृष्ण के दिव्य प्रेम से भर जाए और उनका आशीर्वाद आप पर बरसता रहे। कृष्ण का शाश्वत प्रेम और कृपा न केवल आज बल्कि आपके जीवन की यात्रा के हर दिन आपके जीवन को समृद्ध करे। इस दौरान समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर कुंवर हनुत सिंह व कुंवर हिम्मत सिंह का स्वागत सत्कार किया जिसमें सतेन्द्र सिंह गुड्डू (निजी सचिव), हरभान सिंह डांगुर सरपंच, गोविंद सिंह भगौर, सुधीर सिंह एडवोकेट,धीरज जघीना, दिनेश भातरा,अरब सिंह चैयरमेन प्रतिनिधि, कौशल ह॑तरा,सतेन्द्र देशवाल कबई आदि व गांव की सम्माननीय सरदारी मौजूद रही।

 


यह भी पढ़ें :  नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को चार दिन मे पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now