देव सप्तमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री देवनारायण का विशाल मेला


देव सप्तमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री देवनारायण का विशाल मेला

भागवन देवनारायण के पदचिन्हों पर चलकर अच्छा समाज और अच्छा राष्ट्र निर्माण का काम करने का कार्य करेंगे :– पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

देव सप्तमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री देवनारायण का विशाल मेला, मेले में आयोजित हुई गुर्जर समाज की विशाल आम सभा; हजारों की संख्या में भक्तगण पहुँचे देव के दरबार
देवसप्तमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में गुर्जर समाज के विशाल मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन; विभिन्न गांवों से आई पैदल यात्राएं
गुरूवार शाम को हुई विशाल भजन संध्या; गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान के मुख्य मेला

गंगापुर सिटी। जयपुर रोड़ हिंगोटिया स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर पर देवसप्तमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुर्जर समाज का विशाल मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर, पूर्व प्रधान हरगोविंद कटारिया ,बहादुर सिंह गुर्जर,पार्षद धनसींह मावई रहे।
मेले की पूर्व संध्या पर गुरुवार को रात्रि जागरण में जोधपुरिया के मोहनलाल भोपा एवं पार्टी के द्रारा रात्रि को भगवान का फूल प्रकाश किया गया।और भजन संध्या हुई जिसमें भगवान देवनारायण के गीतों द्रारा रात्रि जागरण किया गया जिसमें विभिन्न गांवों से पैदल यात्रा अपना झंडा लेकर आई।मेला समिति के द्रारा पैदल यात्रियों का स्वागत किया एवं झंडा पूजन किया।
सोमवार को देवसप्तमी पर देवनारायण मंदिर प्रांगण में मेला एवं विशाल आमसभा आयोजित की।
विशाल आमसभा में समाज के युवाओं से संगठित होकर कार्य करने के साथ साथ शिक्षित होने पर जोर दिया।साथ ही समाजहित में कार्य करने,समाज में व्याप्त बुराइयों फिजूलखर्ची,शराब सेवन दूर करने का सभी से आव्हान किया।उन्होंने कहा कि एकजुटता और शिक्षित होने पर ही समाज की तरक्की संभव है।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बैठक को संबोधित करते हुए समाज के युवाओं से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी हैं जो समाज जितना शिक्षित होगा वह समाज इतना ही विकसित होगा।
गुर्जर ने कहा की हमे साथ मिलकर एक अच्छे राष्ट्र और अच्छे समाज का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभानी है साथ ही समाज को संगठित रहने का आव्हान करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है।
समाज के युवा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग ले शिक्षित एवं संगठित होकर समाज के हक की लड़ाई में आगे रहे हर क्षेत्र में समाज की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।
साथ ही सभापति शिवरतन अग्रवाल,प्रधान मंजू गुर्जर,पूर्व प्रधान हरगोविंद कटारिया ,बहादुर सिंह गुर्जर ,पार्षद धनसिंह मावई आदि ने भी उपस्थित जनसेलाव को संबोधित किया।
इसी के साथ हर वर्ष की तरह भगवान देवनारायण की माला को रामजीलाल मोतीपुरा ने 111101 रुपए की बोली लगाकर ली।
इस दौरान गुर्जर समाज के पंच पटेलों ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम का मंच संचालन रामकेश छंगा ने किया।
इस अवसर पर शिवलाल गुर्जर ,रामेश्वर बाऊजी, ओमप्रकाश पार्षद, कांजी ,रामराज फौजी, श्री मोहन ,रामकेश मास्टर, भरत लाल ,श्री मोहर सिंह फौजी, फतेह सिंह, पप्पू ,नमो, रघुनाथ, राजाराम पटवारी ,मुनीम आखोदिया ,भवानी सिंह आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now