सूरौठ |विवेकानंद विद्यालय सूरौठ के पास इलेक्ट्रॉनिक फर्नीचर के विशाल शोरूम का किया गया उदघाटन मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर ने बताया कि कसवा सुरोठ में विवेकानंद विद्यालय के पास जिंदल फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक के विशाल शोरूम का उद्घाटन किया गया जिसकि शुरूआत हरिद्रानंद सरस्वती ध्रुवघटा वाले एवं गणेश दास महाराज के द्वारा मंत्रोचारण के साथ गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में फीता काट कर की गई
आपको बता दें कि पहले सूरौठ एवं आसपास के लोगों को आधुनिक उपकरण,शादी विवाह एवं कई उत्सवों के समान के लिए बाहर जाना पड़ता था
लेकिन शोरूम के खुलने से अब एक ही जगह सारा सामान उपलब्ध हो जाएगा
शोरूम के ऑनर सतीश जिंदल ने बताया कि हमारा उद्देश्य सभी तरह का समान एक ही जगह बेस्ट क्वालिटी में कम रियायत दरों में उपलब्ध कराना है
इस मौके पर हरिद्रानंद सरस्वती ध्रुवघटा वाले, बाबा गणेश दास, ऑनर सतीश जिंदल,पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, नीरज बंशीवाल, करतार सिंह चौधरी ,अवधेश शर्मा,अमरसिंह मीना, हंसराज मीना, रिंकु मीना राजेश जिंदल,जयप्रकाश गोयल सहित काफी संख्या मे गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।