सेन जयंती महोत्सव पर भीलवाड़ा में उमड़ा जनसैलाब, विशाल वाहन रैली का हुआ आयोजन


भीलवाड़ा, सेन समाज मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन उपरेड़ा ने बताया कि 725वीं सेन जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से हरि सेवा धाम उदासीन आश्रम में मनाई गई कैलाश सेन, बड़लियास,मनोहर लाल सेन महेश सांवरिया, सांगानेर भगत सेन ने बताया कि सर्वप्रथम भीलवाड़ा आमलियों की बाड़ी सेन मंदिर में भगवान मुरलीधर का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भगवान का अभिषेक, शृंगार दर्शन और स्तुति की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने भगवान की भक्ति में डूबकर मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना की।

सेवा कार्य और गौ सेवा

इसके बाद महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में विकास सेन, तुषार सेन के साथ कार्यकर्ताओं ने फल वितरण और सेवा कार्य किया। इसी क्रम में अश्विन सेन और महादेव सेन टीम द्वारा सांगानेर गौ उपचार केंद्र में गौ सेवा करते हुए सेन जयंती महोत्सव आयोजन की शुरुआत की।

विशाल वाहन रैली का आयोजन

सेन जयंती के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम विशाल वाहन रैली का आयोजन सेन सर्कल से किया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर और आसपास के गांव से अपने आराध्य देव की जयंती महोत्सव मनाने के लिए सेन समाज के परिवार सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। तेज गर्मी के बावजूद भी अनेक महिलाएं, पुरुष, बच्चों में भारी उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

यह भी पढ़ें :  मेडिकल कॉलेज की पहली महिला प्राचार्य डॉ. वर्षा सिंह का किया भव्य स्वागत

भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल, वार्ड पार्षद मधु शर्मा और सत्यनारायण शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष कोटडी प्रहलाद सेन ने सेन जी महाराज के जयकारे और “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने रैली में शामिल होकर सेन समाज के लोगों का उत्साहवर्धन किया और पुष्प वर्षा करते हुए सेन समाज का अभिवादन किया।

रैली का समापन

रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सेन जी महाराज शोभायात्रा ढोल नगाड़े, बैंड, डीजे, सैकड़ों वाहन, जीप, गाड़ियों में रामधुन भजनों और जय श्री राम के उद्घोष के साथ केसरिया ध्वज के सानिध्य में जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए हरिसेवा धाम में समापन हुई।

रक्तदान शिविर का आयोजन

सेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी ब्लड बैंक की टीम द्वारा हंसगंगा हरिसेवा धाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 74 व्यक्तियों ने रक्तदान करके 74 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर 5 महिलाओं और 25 युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान करके समाज सेवा के प्रति अपनी रुचि दिखाई।

भामाशाह सम्मान समारोह मंच मुख्यअतिथि

भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रमुख भामाशाहों का सम्मान किया गया इनमें कमलेश जी सेन आसींद खनन व्यवसाय, ओम सेन टोकरवाड संगम एक्सपोर्ट, सोनू सेन ग़ोरधा, कन्हैया लाल सेन मेजा, सुरेश सेन कटार, बाबू लाल गहलोत, सत्यनारायण सेन, लक्ष्मी देवी सेन पार्षदा, प्रवीण सेन शंभूगढ़ खनन व्यवसाय, सुनील खलवा एडवोकेट, राकेश सेन सुभाष नगर, दीपक सेन डीजे, वरिष्ठ नागरिक बालकिशन सेन पूर्व प्रधानाध्यापक एवं समाजसेवी, बाबूलाल सेन सेवा निवृत नाएब तहसीलदार, भैरू लाल सेन पांसल और गोपी लाल सेन नया समेलिया

यह भी पढ़ें :  जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक सम्पन्न, सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने सभी के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया

मुख्य अतिथि

सेन जयंती महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संत समाज के महामंडलेशवर स्वामी हंसराम जी महाराज और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा उपस्थित रहे।

सेन जयंती महोत्सव के सफल आयोजन में कार्यकर्ताओं का योगदान

नितिन सेन, मनोहर लाल सेन, मुकेश बोराणा, यशोवर्धन सेन, प्रहलाद सेन, अशोक सेन, महादेव सेन, रोहित सेन, सागर सेन, तुषार सेन, रामकुमार सेन, सुनील सेन, शिवराज सेन, दिनेश सूर्या, अभिषेक सेन,दिलखुश सेन ,सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना अमूल्य समय और प्रयास देकर इस महोत्सव को सफल बनाया। इस अवसर पर मंच संचालन नरेश सईवाल हमीरगढ़ द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now