मानसरोवर झील में बहुतायत मात्रा में जलीय जीव मरे

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|विधायक अशोक कोठारी कार्यालय पर वार्ड नं 7 के निवासियों ने बताया कि मानसरोवर झील की वर्तमान स्थिति बहुत खराब है। यहाँ बहुतायत मात्रा में जलीय जीव मृत पाये गये। जिसमें मछलियाँ व जलीय जंतु सड़ रहे हैं, जिसके कारण दुर्गन्ध फैल रही है तथा आसपास के निवासियों को बीमारी से ग्रसित होने का अंदेशा है। यहाँ आने जाने वालों और झील पर प्रातः सायं घूमने फिरने वाले नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है। यहाँ तक कि सड़क पर निकलना भी दुर्भर हो रहा है। इस पर विधायक कोठारी के निर्देश से कार्यालय टीम मौके पर पहुँची और देखा कि मछलियां बहुत मरी हुई हैं, झील में व इसके आसपास के फुटपाथ पर काफी गंदगी है। झील में नाले का गंदा पानी आ रहा है। पानी काला हो चुका है और झील में काली स्लरी जम चुकी है। मत्स्य पकड़ने का टेण्डर भी करीब दो साल से नहीं हुआ है। झील के चारों ओर लाइटों का अभाव है तथा फुटपाथ भी जगह-जगह टूटा हुआ है। इस पर टीम ने मत्स्य विभाग से इरशाद खान, प्रदूषण विभाग से जितेन्द्र मीणा व नगर विकास न्यास से रफीक खान को फोन कर मौके पर बुलाकर दिखाया। पर्यावरण विभाग द्वारा झील के अलग-अलग कोने से पानी का सेम्पल लिया ताकि पानी में गंदगी की मात्रा व रसायनों का पता लगाया जा सके।

टीम द्वारा इस विषय पर नगर विकास न्यास सचिव को व्यक्तिगत मिलकर मामले का तुरंत संज्ञान लेने के लिए कहा जिस पर सचिव द्वारा मृत हुई मछलियों की मत्स्य विभाग द्वारा एफएसएल जाँच करा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही। विधायक टीम में गजेन्द्र सिंह राठौड़, अर्पित कोठारी, सत्यम शर्मा, शम्भू वैष्णव, दिनेश सुथार मौके पर गये थे|


Support us By Sharing
error: Content is protected !!