गंगापुर सिटी। 25 अप्रैल। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पत्र लिखकर पदोन्नत व्याख्याता और प्रधानाचार्य के कार्यग्रहण तिथि को बढ़ाने की मांग की गई है।
प्रदेश मंत्री सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि 29 अप्रैल को राजकीय अवकाश और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है इसमें शादी विवाह के कार्यक्रम में व्यस्तता रहती है।
दूसरी तरफ निदेशक महोदय द्वारा सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत कार्मिकों/अधिशेष कार्मिकों के समायोजन पर प्रतिस्थापन आदेश जारी कर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर दिनांक 25 अप्रैल 2025 तक कार्यग्रहण करने के निर्देश प्रदान किए थे,उक्त आदेशों में कार्मिकों को अवसर प्रदान करते हुए 1 मई 2025 तक कार्य मुक्त और कार्य ग्रहण करने की अनुमति प्रदान की गई है।
प्रदेश मंत्री ने मांग की है कि जिस प्रकार पदोन्नत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को कार्य ग्रहण एवं कार्यमुक्त होने की छूट प्रदान की गई है इसी प्रकार व्याख्याता और प्रधानाचार्य को भी 1 मई 2025 तक कार्य मुक्त और कार्यग्रहण करने की अनुमति प्रदान की जाए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।